बिक्रम सिंह मजीठिया आज मोहाली कोर्ट में पेश होंगे
नाभा, (पटियाला), 19 जुलाई- शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आज मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा। 14 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद आज उनकी पेशी होगी। इसे देखते हुए नाभा की नई जिला जेल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्हें सुबह 8:30 से 9 बजे के बीच नाभा जेल से मोहाली कोर्ट ले जाया जाएगा।
बता दें कि विजिलेंस ब्यूरो ने मजीठिया को 25 जून को अमृतसर स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर मोहाली लाया था और 26 जून को उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश कर उनकी सात दिन की विजिलेंस रिमांड ली गई थी। मजीठिया को 2 जुलाई को दूसरी बार कोर्ट में पेश किया गया था और चार दिन की रिमांड हासिल की गई थी। जांच एजेंसी ने अकाली नेता की आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए रिमांड हासिल की थी। मजीठिया पर सरकारी पद पर रहते हुए अघोषित संपत्ति अर्जित करने और उसे छिपाने का आरोप है।
आज की सुनवाई में अदालत यह तय करेगी कि मजीठिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाई जाए या उन्हें ज़मानत दी जाए। सूत्रों के मुताबिक, विजिलेंस ब्यूरो उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग कर सकता है ताकि जाँच आगे बढ़ाई जा सके।