बिक्रम सिंह मजीठिया की न्यायिक हिरासत 2 अगस्त तक बढ़ी
मोहाली, 19 जुलाई (कपिल वाधवा) - आज बिक्रम सिंह मजीठिया को भारी पुलिस सुरक्षा के साथ मोहाली कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ माननीय कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 2 अगस्त तक बढ़ा दी है।बता दें कि मोहाली कोर्ट में बिक्रम सिंह मजीठिया को नाभा नई जिला जेल से भारी सुरक्षा के बीच वाहनों के काफिले में मोहाली कोर्ट लाया गया। इस मौके पर पंजाब पुलिस के सैकड़ों जवानों ने जिला प्रशासनिक और कोर्ट परिसर को घेर लिया और मजीठिया को मीडिया से दूर रखा। गौरतलब है कि बिक्रम सिंह मजीठिया को जेल में आम कैदी की तरह रखा जाता है, लेकिन पेशी के दौरान उन्हें एक विशेष रास्ते से कोर्ट में दाखिल कराया गया।
कोर्ट परिसर और प्रशासनिक परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
बिक्रम सिंह मजीठिया की कोर्ट में पेशी से पहले कोर्ट परिसर और प्रशासनिक परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान तैनात पुलिस अधिकारियों को डीआईजी रेंज हरचरण सिंह भुल्लर द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
बता दें कि बिक्रम सिंह मजीठिया की आज मोहाली कोर्ट में पेशी है और उन्हें भारी सुरक्षा के बीच नाभा जेल से कोर्ट लाया जा रहा है।