दिल्ली के PWD मंत्री परवेश साहिब सिंह ने रकाबगंज में गुरुद्वारे का किया दौरा
नई दिल्ली, 19 जुलाई - दिल्ली के PWD मंत्री परवेश साहिब सिंह ने रकाबगंज में गुरुद्वारे का दौरा किया।
दिल्ली के PWD मंत्री परवेश साहिब सिंह ने कहा, "आज हम यहां गुरुद्वारे में आए हैं। यहां सीवर लाइन और लाइट का मुद्दा है। इंजीनियरिंग स्टाफ को सब दिखा दिया गया है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। हमारी कोशिश है कि विधानसभा के 100% काम हम कम से कम समय में कर दें।
#दिल्ली
# PWD
# परवेश साहिब सिंह
# रकाबगंज