पुलिस बिक्रम सिंह मजीठिया को नाभा की जेल लेकर पहुंची 


नाभा, (पटियाला), 19 जुलाई (जगनार सिंह दुलाड़ी) - नाभा की नई जिला जेल में बंद बिक्रम सिंह मजीठिया को उनकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद आज भारी पुलिस बल की निगरानी में मोहाली अदालत में पेश किया गया, जहाँ से अदालत ने बिक्रम सिंह मजीठिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में वापस भेजने का आदेश दिया, जिसके तहत बिक्रम सिंह मजीठिया को लेकर पुलिस वाहनों का काफिला रात करीब 1:55 बजे नाभा जेल में दाखिल हुआ।

#पुलिस बिक्रम सिंह मजीठिया