ट्रंप मामला :जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर कसा तंज
नई दिल्ली, 19 जुलाई, : संसद के मानसून सत्र से कुछ दिन पहले, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने 19 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "दोस्ती और आलिंगन" को लेकर तंज कसा और ट्रंप द्वारा अपने हालिया भाषण में किए गए "5 जेट मार गिराए" के दावों पर स्पष्टीकरण मांगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान पर कि भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "10 मई से लेकर आज तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो बातें 24 बार दोहराई हैं। पहली, उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया; दूसरी, उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान अमेरिका के साथ व्यापार करना चाहते हैं तो युद्ध रुक जाना चाहिए... अब उन्होंने कुछ नया दावा किया है कि पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए... संसद शुरू होने वाली है और पीएम को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए... कोई और नेता नहीं चलेगा। कांग्रेस और पूरा विपक्ष विशेष चर्चा की मांग करेगा और पीएम को जवाब देना चाहिए... हमें कोई सब्स्टीट्यूट बल्लेबाज नहीं चाहिए। केवल पीएम को ही जवाब देना चाहिए..."