भारी बारिश के कारण कोलकाता के हेस्टिंग्स क्षेत्र में देखने को मिला जलभराव

पश्चिम बंगाल, 19 जुलाई - भारी बारिश के कारण कोलकाता के हेस्टिंग्स क्षेत्र में जलभराव देखा गया।

देश के अधिकांश इलाकों में मानसूनी गतिविधियां जारी हैं। मौसम विभाग ने आज राजधानी दिल्ली और आसापास के क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हालात कमोबेश ऐसे ही रहने वाले हैं। असल मायनों में सावन का असर मौसम पर हावी है। मानसूनी गतिविधियां तेज हैं और देशभर में बारिश का दौर भी जारी है। राजस्थान, दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग की मानें तो आज गाजियाबाद में बारिश होने की संभावना है। फिलहाल शहर में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। लेकिन शाम तक बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बारिश से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी।

#भारी बारिश
# हेस्टिंग्स
# जलभराव