पुलिस और ईरानी गैंग के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश काबू   

दिल्ली, 19 जुलाई - एडिशनल DCP दक्षिण-पूर्व ऐश्वर्या शर्मा ने कहा कि हमारे कांस्टेबल को जानकारी मिली की ईरानी गैंग के 2 बदमाश हमारे क्षेत्र में रेकी कर रहे हैं और उनके पास भारी हथियार हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए हमने STF और हज़रत निजामुद्दीन थाने की एक संयुक्त टीम बनाई। इसी टीम ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। हमारी टीम रात 12:30 बजे मेरठ एक्सप्रेस-वे के एक टी-प्वाइंट पर गई, जहां इन बदमाशों ने हमारी टीम पर गोली चला दी। हमारी टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में और बदमाशों की ओर से चली गोली कौंस्टेबल राजेंद्र के सीने में लगी लेकिन उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, इसलिए उनकी जान बच गई। बदमाशों की पहचान मुर्तजा और सिराज के नाम से हुई है। 

#पुलिस और ईरानी गैंग के बीच मुठभेड़
# 2 बदमाश काबू