Rajasthan के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति

पाली (राजस्थान), 19 जुलाई - राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। राजस्थान के पाली में भारी बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ी है। लेकिन लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं आपको बतादें कि बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम की राजस्थान में एंट्री हो गई है। इसके असर से ही राज्य में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया। आपको बतादें कि बूंदी, अजमेर, राजसमंद, पाली, कोटा, प्रतापगढ़, जोधपुर, धौलपुर सहित कई ज़िलों में भारी बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आज 6 ज़िलों में भारी बारिश होने की संभावना है। लगातार बारिश से बीसलपुर बांध 80 फीसदी भर गया। 
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात प्रतापगढ़ ज़िले में 148MM हुई। आपको बतादें कि भारी बारिश के कारण राजसमंद, पाली, अजमेर, जोधपुर, धौलपुर में कई इलाके जलमग्न हो गए। तेज बरसात के कारण इन इलाकों में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। 

#Rajasthan
# जलभराव