सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 4 महिला सहित 6 के शव बरामद

नारायणपुर (छत्तीसगढ़), 19 जुलाई - बस्तर IG पी. सुंदरराज ने बताया कि बस्तर संभाग में माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी सिलसिले में कल नारायणपुर के अबूझमाड़ में प्रतिबंधित माओवादी कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर, कांकेर-कोंडागांव, बस्तर DRG, BSF, STF की संयुक्त टीम रवाना की गई थी। सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई मुठभेड़ हुईं। मुठभेड़ के बाद इलाके की तलाशी के दौरान 4 महिला माओवादियों समेत कुल 6 माओवादियों के शव बरामद किए गए। शुरुआती तौर पर इनकी पहचान प्लाटून 1 के कंपनी कमांडर राहुल पूनेम और 5 अन्य प्लाटून सदस्यों के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान एके47, एसएलआर, लांचर और बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। 

#सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़
# 4 महिला सहित 6 के शव बरामद