केंद्रीय कारागार में कैदी की तबीयत बिगड़ने से मौत
कपूरथला, 19 जुलाई (अमनजोत सिंह वालिया) - केंद्रीय कारागार में एक कैदी की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली थाने के ए.एस.आई. बलदेव सिंह ने बताया कि धुरी बिंदी पुत्र सीता राम बिंदी निवासी नई सब्जी मंडी कपूरथला, जो एन.डी.पी.एस. आदि मामलों में जेल में बंद था, पिछले कुछ दिनों से बीमार था। आज सुबह जब उसे सिविल अस्पताल कपूरथला लाया गया, तो ड्यूटी डॉक्टर मोइन मोहम्मद ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम माननीय न्यायाधीश जेएमसी करणबीर सिंह बत्रा की मौजूदगी में 3 डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी करवाकर कर दिया गया है और शव वारिसों को सौंप दिया गया है।
#केंद्रीय कारागार में कैदी की तबीयत बिगड़ने से मौत