आओ, जानें भारतीय करंसी नोटों के बारे में
प्यारे बच्चो, रिज़र्व बैंक ऑ़फ इंडिया आज़ादी के बाद कई तरह के नोट जारी करता रहा है। सन् 1949 ई. में पहले बैंक ने नोट एक रुपये का जारी किया था। इस नोट पर वाटर मार्क विंडो में सारनाथ का अशोक स्तंभ था, जो कि यूनाइटेड किंगडम महाराजा किंग जॉर्ज पांचवें की तस्वीर के स्थान पर लगाया गया था। सन् 1951 में नोटों पर जारी करने वाले का नाम, मूल्य और गारंटी वाली धारा हिन्दी में प्रकाशित की गई। सन् 1970 में जो नोट छापे गए, उन पर ‘सत्यमेव जयते’ हिन्दी में लिखा गया था। सन् 1987 में महात्मा गांधी की तस्वीर वाले 500 रुपये के नोट जारी किए गए। सन् 1996 में 5 रुपये से लेकर 1000 रुपये के नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर लगाई गई। 8 नवम्बर, 2016 की आधी रात से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कानूनी तौर पर बंद कर दिया गया। नवम्बर 2016 में ही नये 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट अलग-अलग रंगों में जारी किए गए। इन नोटों का साइज़ पहले के नोटों से छोटा कर दिया गया। इन सभी नोटों का डिज़ाइन भारत में ही तैयार किया गया। भारतीय रिज़र्व बैंक ऑ़फ इंडिया ने 2000 रुपये वाले नोट 30 सितम्बर, 2023 से वापस ले लिए हैं।
-मो. 82838-00190