ज्ञान की रोचक बातें
आजकल हर स्मार्ट फोन में कैमरे होते हैं यानी फोटो खींचने में एक पल से भी कम समय लगता है। क्या आपको पता है कि दुनिया का पहला कैमरा इतनी धीरे फोटो खींचता था कि फोटो के लिए उसके सामने आठ घंटे तक बैठना पड़ता था।
कांटेदार पंखों वाले ‘फ्लोवर’ पक्षी अपना बहुत समय मगरमच्छ के मुंह के अन्दर बिताते हैं। मगरमच्छ के दांतों में फंसे मांस के टुकड़े तथा जोंकों आदि को यह पक्षी खा जाते हैं और इस प्रकार मगरमच्छ की भी मदद हो जाती है।
नामीबिया की ‘हिम्बा’ जनजाति की महिलायें जीवन में केवल एक बार ही नहाती हैं वो भी अपनी शादी वाले दिन, इतना ही नहीं यहां की महिलायें हाथ धोने के लिए भी पानी का इस्तेमाल नहीं करतीं।
चूरु का किला दुनिया का एकमात्र ऐसा किला है जहां युद्ध के दौरान गोला बारूद खत्म हो जाने पर दुश्मनों पर चांदी के गोले दागे गए थे।
बासेंजी’ कुत्तों की एक ऐसी नस्ल है जो बिल्कुल भी नहीं भौंकते लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह कोई आवाज़ ही नहीं निकालते, उनकी आवाज़ बाकी कुत्तों के मुकाबले काफी सुरीली होती है।
मरी हुई चींटी में से एक खास तरह का रसायन निकालता है जिससे दूसरी चींटियों को उसके मरे होने का पता चलता है। अगर यह रसायन किसी जिंदा चींटी को लग जाए तो अन्य चींटियां उसे भी मरा समझ कर वहां से उठा कर हटा देती हैं।
उत्तराखंड के नैनीताल में कालाढूंगी के जंगलों में दो पेड़ ऐसे हैं जिन्हें इन्सानों की तरह गुदगुदी होती है। इन पेड़ों पर अगर कोई अपनी उंगलियां रगड़ता है तो उस पेड़ की शाखायें हिलने लगती हैं तथा उसकी पत्तियां भी फड़फड़ाने लगती हैं जैसे हंस रही हों।
एक तितली का दिल एक मिनट में 500 बार धड़कता है जबकि एक छिपकली का दिल एक मिनट में 1000 बार धड़कता है।
घोड़े की आंखें उसके सिर के दोनों ओर होती हैं। इस कारण वह एक समय में 360 डिग्री तक देखने में सक्षम होते हैं। (उर्वशी)