पाकिस्तान में लगातार बारिश से 200 से ज़्यादा लोगों की मौत, 560 घायल

इस्लामाबाद, 20 जुलाई - पाकिस्तान में मानसूनी बारिश ने कहर बरपाया है। जून के अंत में मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक 200 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 100 बच्चे भी शामिल हैं। यह जानकारी जियो टीवी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के हवाले से दी।
जियो टीवी के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब में 123, खैबर पख्तूनख्वा में 40, सिंध में 21, बलूचिस्तान में 16, इस्लामाबाद में 1 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि मौत के कारण अलग-अलग रहे, लेकिन बताया गया कि कम से कम 118 लोगों की मौत घर गिरने से हुई, 30 लोगों की मौत अचानक आई बाढ़ से हुई। इसके अलावा, कई लोगों की डूबने, बिजली गिरने और भूस्खलन से भी मौत हुई।

#पाकिस्तान में लगातार बारिश से 200 से ज़्यादा लोगों की मौत
# 560 घायल