उधमपुर: भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

उधमपुर, 20 जुलाई - जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समरोली स्थित देवल पुल के पास भूस्खलन हुआ, जिसके कारण कश्मीर जाने वाला ऊपरी मार्ग बंद हो गया। वहीं परिवहन विभाग ने लोगों से राजमार्ग से मलबा हटाने का काम पूरा होने तक राजमार्ग पर यात्रा न करने की अपील की है।
बता दें कि पिछले शनिवार को केवल 8 घंटे खुला रहने के बाद, मगरकोट में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग फिर से बंद हो गया था। मलबा हटाने के बाद इसे 10 घंटे बाद खोला गया था, लेकिन देर रात समरोली के देवल इलाके में राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण मलबा सड़क पर गिर गया, जिसके कारण राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन एक बार फिर बंद हो गया। मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।

#उधमपुर: भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद