पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर में आतंकवादी हमले में दो भारतीयों की मौत, एक का अपहरण

नियामी, 20 जुलाई - पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर में आतंकवादियों ने न केवल हमला कर लोगों की हत्या की, बल्कि घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों का अपहरण भी कर लिया।
यह हमला देश के दक्षिण-पश्चिमी डोसो क्षेत्र में हुआ। डोसो में जब हमला हुआ, तब आतंकवादियों ने वहाँ निर्माण कार्य कर रहे दो भारतीयों की भी हत्या कर दी। एक अन्य भारतीय का भी अपहरण कर लिया गया। भारतीय दूतावास ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह भयावह घटना मंगलवार, 15 जुलाई को हुई। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या पर संबंधित जानकारी साझा करते हुए लिखा - '15 जुलाई को नाइजर के डोसो क्षेत्र में हुए एक क्रूर आतंकवादी हमले में दो भारतीयों की दुखद मौत हो गई और एक भारतीय का अपहरण कर लिया गया। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना।'

#पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर में आतंकवादी हमले में दो भारतीयों की मौत
# एक का अपहरण