विधायक अनमोल गगन मान ने इस्तीफ़ा देकर क्षेत्र की जनता के साथ विश्वासघात किया - साधु सिंह धर्मसोत

नाभा, 20 जुलाई (जगनार सिंह दुलद्दी) - खरड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनमोल गगन मान के इस्तीफे पर पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि विधायक अनमोल गगन मान ने इस्तीफा देकर क्षेत्र की जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने अनमोल गगन मान को बड़ी उम्मीदों और अपेक्षाओं के साथ विधानसभा में भेजा था ताकि क्षेत्र का विकास कार्य हो सके।

अनमोल गगन मान ने पूरे 5 साल के बजाय आधे कार्यकाल में ही इस्तीफ़ा देकर क्षेत्र की जनता के साथ विश्वासघात किया है। धर्मसोत ने कहा कि अगर विधायक की सीट खाली होती है, तो इससे जनता पर बहुत बड़ा बोझ पड़ता है क्योंकि आजकल चुनाव बहुत खर्चीला होता है। धर्मसोत ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "बातें करना आसान है, लेकिन उन्हें पूरा करना बहुत मुश्किल है।" विधानसभा चुनाव से पहले, बीबा अनमोल गगन मान ने लोगों को दो टूक शब्दों में आश्वासन दिया था कि हम 5 मिनट में हर फसल पर एमएसपी देंगे। इसलिए अब उन्हें बताना चाहिए कि वह किसानों को उनकी फसलों के लिए एमएसपी कब और कैसे देंगी।

#विधायक अनमोल गगन मान ने इस्तीफ़ा देकर क्षेत्र की जनता के साथ विश्वासघात किया - साधु सिंह धर्मसोत