अमिताभ बच्चन की 1978 की फ़िल्म 'डॉन' के निर्देशक चंद्रा बरोट का निधन

मुंबई, 20 जुलाई - अमिताभ बच्चन की 1978 की कल्ट क्लासिक फ़िल्म डॉन (1978) के निर्देशक चंद्रा बरोट का आज निधन हो गया। 86 वर्षीय चंद्रा ने सुबह लगभग 7 बजे बांद्रा स्थित गुरु नानक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में अंतिम सांस ली। चंद्रा की पत्नी दीपा बरोट ने इस खबर की पुष्टि की।
समाचार एजेंसी के अनुसार, चंद्रा बरोट कई वर्षों से अपने फेफड़ों का इलाज करा रहे थे। निधन से पहले, शहर के गुरु नानक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में डॉ. मनीष शेट्टी उनका इलाज कर रहे थे। इससे पहले, उन्हें जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी पत्नी दीपा बरोट ने मीडिया को बताया, "वह पिछले 7 वर्षों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस से पीड़ित थे।"

#अमिताभ बच्चन की 1978 की फ़िल्म 'डॉन' के निर्देशक चंद्रा बरोट का निधन