टिहरी में ट्रक पलटने से 14 कांवड़िए घायल, चार की हालत गंभीर
टिहरी, 20 जुलाई - गंगा जल भर कर गंगोत्री से लौट रहे हरियाणा के कांवड़ियों से भरा एक ट्रक रविवार को टिहरी ज़िले के छाम क्षेत्र में सड़क पर पलट गया जिससे उसमें सवार 14 लोग घायल हो गए। इनमें से चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। छाम के पुलिस थानाध्यक्ष सुखपाल मान ने बताया कि हादसा ऋषिकेश—गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वैलधार के पास हुआ।
#टिहरी
# ट्रक
# कांवड़िए