Muzaffarnagar में Kanwar Yatra का अद्भुत नजारा, उमड़ रहा आस्था का सैलाब
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 02 जुलाई - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा की भव्य झलक देखने को मिल रही है। पूरे क्षेत्र में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, और कांवड़ियों की उपस्थिति से माहौल भक्तिमय हो गया है। शिवभक्त पूरे उत्साह के साथ कांवड़ उठाकर आगे बढ़ रहे हैं। खास बात यह रही कि कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई, जिससे उत्साह और श्रद्धा और भी बढ़ गई। कई श्रद्धालु तो भगवान शिव की कांवड़ को अपने कंधों पर बिठाकर यात्रा कर रहे हैं, जो आस्था की अनूठी मिसाल है। वहीं, इस कांवड़ यात्रा में छोटे-छोटे बच्चे भी श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।
#Muzaffarnagar
# Kanwar Yatra