US Tariffs: 'मोदी सरकार की विदेश नीति फेल', ट्रंप के टैरिफ को दोगुना कर 50 प्रतिशत करने पर बोले खरगे
नई दिल्ली, 7 अगस्त - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले सामान पर रूस से तेल खरीदने के कारण 25% अतिरिक्त टैक्स लगा दिया, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया। इस फैसले के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे मोदी सरकार की विदेश नीति की विफलता बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस संकट से निपटने में नाकाम रहे और अब ट्रंप भारत पर दबाव बना रहे हैं।
#खरगे