मुंबई में श्री सत्य साईं रन फॉर यूनिटी में लोगों ने लिया हिस्सा
महाराष्ट्र, 2 नवंबर - मुंबई में श्री सत्य साईं रन फॉर यूनिटी में लोगों ने हिस्सा लिया।
अभिनेता दिलीप जोशी ने कहा, "...आज रविवार है, तीन से साढ़े तीन हजार लोग सुबह 6 बजे से यहां आए हैं और इस रन फॉर यूनिटी में हिस्सा ले रहे हैं, जो आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण है। आज का नारा है, 'सबको प्यार और सबकी सेवा' - यह नारा हमेशा हमारे जीवन में बना रहे और हम ऐसा जीवन जिएं, यही मेरी प्रार्थना है।
#मुंबई
# श्री सत्य साईं रन फॉर यूनिटी

