अबोहर गिद्दरांवाली के पास भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत
अबोहर, 3 नवंबर (संदीप सोखल) - अबोहर-गंगानगर मार्ग पर गिद्दरांवाली गाँव के जाखड़ फार्म के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा धान की पराली से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक बाइक के बीच हुई टक्कर में हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया, लेकिन लगभग 55 मिनट बाद जब 108 एम्बुलेंस पहुँची, तब तक दोनों बाइक सवारों की मौत हो चुकी थी।
#अबोहर गिद्दरांवाली के पास भीषण सड़क हादसा
# 2 की मौत

