हमारा भाई निर्दोष हैं: Nuh में Al-Falah University के Imam की गिरफ्तारी पर उनके भाई
नूंह (हरियाणा), 12 नवंबर (एएनआई)- हरियाणा के नूंह से अल-फलाह यूनिवर्सिटी मस्जिद के इमाम मोहम्मद इश्तियाक़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके भाई मोहम्मद शाहबाद ने बताया कि इश्तियाक़ पिछले 20 वर्षों से मस्जिद में इमाम के रूप में कार्यरत हैं और उनका परिवार वहीं रहता है। उन्होंने कहा कि इश्तियाक़ ने फतेहपुर में एक ज़मीन खरीदी थी, जहां उन्होंने किराए के लिए कमरे बनाए थे, जिनमें से एक कमरा डॉक्टर मुज़म्मिल को किराए पर दिया गया था। शाहबाद के मुताबिक, “हथियार और विस्फोटक उसी कमरे से मिले हैं, हमारे भाई का इससे कोई लेना-देना नहीं।” उन्होंने कहा कि परिवार पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और उनके सभी भाई धार्मिक कार्यों में लगे हुए हैं। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

