दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन 'गंभीर' श्रेणी में बनी रही
नई दिल्ली, 12 नवंबर - राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन 'गंभीर' श्रेणी में रही। पराली जलाने से होने वाला प्रदूषण इस ज़हरीली हवा का सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम 4 बजे 418 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को इस मौसम में पहली बार 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई, जब औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 428 दर्ज किया गया। कई दिनों से 'बेहद खराब' रही वायु गुणवत्ता अस्थिर मौसम और स्थानीय प्रदूषण के कारण और बिगड़ गई
#दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन 'गंभीर' श्रेणी में बनी रही

