श्रीनगर : नगरोटा विधानसभा सीट पर खिला कमल
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की दो अहम विधानसभा सीटों नगरोटा और बडगाम के उपचुनावों के नतीजे सामने आने लगे हैं। नगरोटा विधानसभा सीट पर कमल खिल चुका है। यहां बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। यहां बीजेपी देवयानी राणा 24647 वोट से चुनाव जीतने में सफल रहीं। देवयानी को कुल 42350 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर जेकेएनीपीपी के हर्ष देव सिंह रहे। वो सिर्फ 17703 वोट हासिल कर पाए। तीसरे नंवर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस रही। एनसी के उम्मीदवार को सिर्फ 10872 वोट मिले।
#श्रीनगर

