कोलकाता टेस्ट : साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट पर 147 


कोलकाता : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है।शुक्रवार को मैच का पहला दिन है और दूसरा सेशन जारी है। साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। ट्रिस्टन स्टब्स और कार्बिन बॉस नाबाद हैं।मार्को यानसन जीरो और विकेटकीपर काइल वेरिने 16 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। जसप्रीत बुमराह ने टोनी डी जॉर्जी (24 रन), ऐडन मार्करम (31 रन) और रायन रिकेल्टन (23 रन) के विकेट लिए। ​​​​​​​कुलदीप यादव ने वियान मुल्डर (24 रन) और ​​​​​​​कप्तान टेम्बा बावुमा (3 रन) को पवेलियन भेजा।

#कोलकाता टेस्ट