बिहार : महिषी विधानसभा सीट पर राजद आगे, 21 राउंड वोटों की गिनती पूरी
बिहार : सहरसा की महिषी विधानसभा सीट पर 21 राउंड वोटों की गिनती पूरी हो गई है। राजद प्रत्याशी गौतम कृष्णा को 79593 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर जदयू उम्मीदवार गुंजेश्वर शाह हैं। उनको 71044 वोट मिले हैं। यहां कुल 32 राउंड वोटों की गिनती होनी है। जन सुराज पार्टी के शमीम अख्तर को केवल 1974 वोट मिले हैं।
#बिहार : महिषी विधानसभा सीट

