बिहार : सिमरी बख्तियारपुर सीट पर लोजपा के संजय सिंह आगे, 14 राउंड पूरा

 

बिहार : सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर सीट पर 14 राउंड वोटों की गिनती के बाद लोजपा (रामविलास) के उम्‍मीदवार संजय कुमार सिंह आगे चल रहे हैं। उनको 54798 वोट मिले हैं। राजद के यूसुफ सलाउद्दीन को 43300 वोट मिले हैं। प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के उम्‍मीदवार सुरेंद्र कुमार यादव को मात्र 941 वोट मिले हैं।

#बिहार