मैथिली ठाकुर ने अलीनगर से जीत की हासिल, बिहार की सबसे युवा विधायक बनीं
दरभंगा (बिहार), 13 नवंबर - बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने फिर से बाजी मार ली है। वहीं बिहार की अलीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी नेता और लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने शानदार बढ़त बना ली है। 24 राउंड की मतगणना में उन्हें 84,268 वोट मिले हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी नेता बिनोद कुमार मिश्रा उनसे 12036 वोटों से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर मैथिली की जीत तय मानी जा रही है। इसके साथ ही मैथिल अब उन नेताओं की जमात में शामिल हो जाएंगी जिन्होंने बहुत कम उम्र में विधानसभा का चुनाव जीता है।
#मैथिली ठाकुर
# अलीनगर

