लोकतंत्र धीरे-धीरे एकतंत्र की तरफ बढ़ रहा है- महुआ माजी
नई दिल्ली, 2 दिसंबर - JMM सांसद महुआ माजी ने SIR पर कहा, "हर बार हम जिस एजेंडे को लेकर चलते हैं और सत्ता पक्ष से अनुरोध करते हैं कि उस पर चर्चा हो लेकिन सत्ता पक्ष हमेशा टालते रहते हैं और दिन बर्बाद करते हैं। लोग कहते हैं कि विपक्ष सदन नहीं चलने दे रहा है जबकि सत्ता पक्ष ही नहीं चाहती कि सदन चले। बाद में वो मान जाते हैं लेकिन शुरू में दिन बर्बाद करते हैं। आप की जनता चाहती है कि आप चर्चा तो करें। जिससे देश को फायदा हो रहा है या नुकसान ये पता चले। लोकतंत्र धीरे-धीरे एकतंत्र की तरफ बढ़ रहा है इसलिए हम चाहते हैं सरकार का ध्यान इस तरफ आए और हम इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
#लोकतंत्र
# महुआ माजी

