भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने SIR पर दिया बयान 

नई दिल्ली, 2 दिसंबर - भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने SIR पर कहा, "ये SIR पर विरोध प्रदर्शन नहीं है ये बिहार में हार का विलाप दर्शन है। ये कांग्रेस का विलाप है और RJD तथा TMC का विलाप है क्योंकि पहले बिहार को जीता है और अब बंगाल की बारी है तो बंगाल की जो बारी है उससे ये TMC विचलित हैं। तमिलनाडु में DMK अपनी वास्तविकता और लोकप्रियता खो रहा है कांग्रेस पूरे देश में क्षेत्रीय पार्टियों से भी नीचे आ गई है। तो ये हताश लोगों का समूह बन गया है जो बहस नहीं नाटक करना चाहता है। 

#भाजपा
# दिनेश शर्मा
# SIR