संसद का जो कामकाज है, उसको बाधित करना ठीक नहीं है- रामदास अठावले
नई दिल्ली, 2 दिसंबर - केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि संसद संवाद के लिए होती है, चर्चा के लिए होती है और अपनी भूमिका रखने के लिए होती है। उन्हें(विपक्ष को) चर्चा में भाग लेना चाहिए और संसद का जो कामकाज है, उसको बाधित करना ठीक नहीं है। जिस विषय(SIR) पर वो चर्चा की मांग कर रहे हैं, वो चुनाव आयोग से संबंधित है। वो वहां जाकर चुनाव आयोग से चर्चा कर सकते हैं।
#संसद
# रामदास अठावले

