5 दिन बाद भी चंडीगढ़ में इंडिगो की आवाजाई बाधित, 8,000 पैसेंजर प्रभावित
चंडीगढ़, 7 दिसंबर - इंडिगो एयरलाइंस के संकट के 5 दिन बाद भी शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाई कम कर दी गई है, जिससे बड़ी जगहों के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स में कमी आई है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, श्रीनगर और पुणे के लिए फ्लाइट्स कम कर दी गई हैं। पिछले 2 दिनों से अबू धाबी के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स शेड्यूल नहीं की गई हैं। रविवार को इंडिगो की 13 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। फ्लाइट कैंसिलेशन, रिफंड, रीशेड्यूलिंग, बैगेज डिलीवरी और समय पर अपडेट जैसी दिक्कतें बनी हुई हैं, लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों ने दावा किया है कि हालात दिन-ब-दिन सुधर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 8,000 पैसेंजर पर असर पड़ा है।
#5 दिन बाद भी चंडीगढ़ में इंडिगो की आवाजाई बाधित
# 8
#000 पैसेंजर प्रभावित

