चंपावत में तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की

चंपावत, 9 दिसंबर  उत्तराखंड के चंपावत जिले के बाराकोट क्षेत्र में मंगलवार तड़के तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।     अधिकारी के अनुसार, एक माह के भीतर क्षेत्र में तेंदुए के हमले में यह दूसरी मौत है।     उन्होंने बताया कि घटना च्यूरानी ग्राम पंचायत के धरगड़ा तोक में उस समय हुई जब 45 वर्षीय देव ङ्क्षसह अधिकारी घर के बाहर शौच के लिए गए थे, तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।   

#चंपावत