लोकसभा की कार्यवाही शुरू

 

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल में सांसदों से संक्षिप्त सवाल पूछने की अपील की। महाराष्ट्र की अहमदनगर लोकसभा सीट से निर्वाचित एनसीपी सांसद नीलेख ज्ञानदेव लंके ने कृषि मंत्री से सवाल पूछा। बागवानी किसानों को मुआवजे से जुड़े इस सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि देश के किसान बधाई के पात्र हैं। फसलों का इस बार रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। 357.732 मिलियन टन होने का अनुमान है। पिछले साल की तुलना में ये मात्रा 7.65 फीसदी अधिक है। साल 2014-15 की तुलना में खाद्यान्न उत्पादन 41.94 फीसदी बढ़ा है। इसका कारण सरकार की नीतियां हैं।

#लोकसभा