सुखजिंदर रंधावा के गैंगस्टर्स से लिंक हैं:नवजोत कौर सिद्धू
चंडीगढ़, 09 दिसंबर - नवजोत कौर सिद्धू को उनके 500 करोड़ वाले बयान के बाद एक दिन पहले कांग्रेस से सस्पेंड कर दिया गया था। अब उनका एक और बड़ा बयान आया है। सिद्धू ने कहा है कि सुखजिंदर रंधावा के गैंगस्टर्स से लिंक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से उन्हें भेजा गया लीगल नोटिस ऐसे बहुत सारे नोटिस हैं। जिनकी कोई वैलिडिटी नहीं है। मैडम सिद्धू ने यह भी कहा कि रंधावा ने पैसे लेकर राजस्थान में टिकट बांटे। सिद्धू ने कहा कि रंधावा अपनी पत्नी को भी नहीं जिता पाए। कांग्रेस से सस्पेंड की गईं नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि सुखजिंदर रंधावा ने बिक्रम मजीठिया से भी मुलाकात की है और मजीठिया कांग्रेसियों के संपर्क में हैं।
#सुखजिंदर रंधावा

