मुस्लिम संगठन ने संजौली मस्जिद को कहा वैध संरचना, 1915 के रिकॉर्ड का दिया हवाला
शिमला, 09 दिसंबर हिमाचल प्रदेश में शिमला के संजौली में बहुमंजिला मस्जिद संरचना को लेकर विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। अखिल हिमाचल मुस्लिम संगठन ने 1915 का राजस्व रिकॉर्ड पेश करते हुए दावा किया है कि मस्जिद अतिक्रमण नहीं बल्कि कानूनी रूप से स्थापित इबादत स्थल है
#मुस्लिम संगठन

