टैस्ट रैंकिंग : विराट नंबर ‘टू‘, स्मिथ रहे शीर्ष पर

दुबई, 31 दिसम्बर (वार्ता) : भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली आईसीसी की ओर से रविवार को जारी साल की आखिरी टैस्ट रैंकिंग में नंबर दो स्थान पर बरकरार रहे जबकि आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने शीर्ष स्थान के साथ साल का समापन किया। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में बल्ले से धमाल मचा रहे स्मिथ ने 947 रेटिंग अंकों की बदौलत नंबर एक के साथ साल का अंत किया। स्मिथ अब डॉन ब्रैडमैन (961) के रेटिंग अंकों से 14 अंक पीछे हैं। वहीं विराट ने 893 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान से साल का समापन किया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में नाबाद 244 रन की सर्वाेच्च पारी खेलने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टयर कुक ने भी शीर्ष-10 के साथ साल का समापन किया और वह आठवें नंबर पर रहे। श्रीमान भरोसेमंद भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने चौथे, इग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पांचवें स्थान के साथ 2017 को अलविदा कहा। रूट को एक स्थान का फायदा हुआ है। कुक ने साल की शुरुआत 15वें स्थान के साथ किया था और वह 10वें नंबर के रूप में एशेज में उतरे थे। साल की आखिरी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 892 रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक के रूप में साल का समापन किया। इंग्लिश गेंदबाज ने 2017 की शुरुआत 810 रेटिंग अंकों के साथ छठे नंबर के रूप में की थी।  स्पिनरों में रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, और श्रीलंका के रंगना हेरात ने शीर्ष तीन गेंदबाजों के रूप में साल की शुरुआत की थी और अब उन्होंने क्रमश: तीसरे, चौथे और छठे नंबर के रूप में साल की समाप्ति की। आस्ट्रेलिया के जोश हैजलवुड ने पांचवें नंबर से ही साल का आगाज किया था और अब उन्होंने इसी नंबर से ही 2017 को अंजाम दिया।  शीर्ष 10 में केवल एक परिवर्तन हुआ है और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल की इसमें वापसी हुई है। जिम्बाब्वे के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले मोर्ने को तीन अंकों का फायदा हुआ है और अब वह हमवमन डेल स्टेन को पछाड़कर 10वें नंबर पर आ गए हैं। आलराउंडरों की सूची में बंगलादेश के शाकिब अल हसन ने शीर्ष और रवींद्र जडेजा ने दूसरे नंबर के रूप में साल का अंत किया।