नववर्ष पर लाखों संगतें श्री हरिमंदिर साहिब में हुईं नतमस्तक

अमृतसर, 1 जनवरी  : नववर्ष के मौके पर रूहानीयत के केन्द्र सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुँचकर दर्शन दीदार किये।शनिवार से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का श्री दरबार साहिब में आवागमन जारी था जो रविवार रात तक और अधिक बढ़ गया। इस दौरान शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा पुलिस प्रशासन की ओर से भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे।  श्री दरबार साहिब के मैनेजर सुलखन सिंह मुताबिक 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरू घर पहुँचकर दर्शन दीदार किये। इस दौरान शिरोमणि कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त टास्क फोर्स तैनात की गई थी। इसके अलावा श्री गुरू रामदास जी लंगर हाल में भी विशेष इंतजाम किये गये थे।  नववर्ष के मौके पर देर रात पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल तथा पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया अपने परिवार के साथ श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक होने पहुँचे।  इस अवसर पर उन्होने परिक्रमा की और गुरू घर माथा टेककर नववर्ष में उज्जवल भविष्य की कामना की।