हमले में घायल नौजवान ने दम तोड़ा 

अमृतसर, 1 जनवरी (गगनदीप शर्मा) : पुरानी रंजिश के तहत जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए नौजवान ने अस्पताल में आज दम तोड़ दिया है। पुलिस द्वारा हमलावरों खिलाफ मामला दर्ज करने के बावजूद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने के रोष स्वरूप मृतक के परिजनों ने थाना सुल्तानविंड का घेराव कर नारेबाज़ी करनी शुरू कर दी। करीब 1.30 घंटा चला रोष धरना एसीपी दक्षिणी मंजीत सिंह से उचित जाँच का भरोसा मिलने के बाद समाप्त हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इस हमले को हुए 5 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक एक भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो आगामी दिनों में फिर से चक्का जाम करके रोष धरने पर बैठ जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गत 27 दिसम्बर 2018 को मृतक बिक्रमजीत सिंह जब अपने दादा बलबीर सिंह के साथ घर के बाहर खड़ा था तो बाप-बेटे ने पुरानी रंजिश के चलते अपने अन्य साथियों के साथ उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। बिक्रमजीत सिंह चार दिन जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ता रहा जिसकी आज मृत्यु हो गई। यहां यह भी बताने योग्य है कि पुलिस ने मृतक के दादा बलबीर सिंह के ब्यानों पर सुखदेव सिंह, सिमरनजीत सिंह (बाप-बेटा), परमजीत सिंह, लखबीर सिंह तथा उनके 2 अज्ञात साथियों खिलाफ अलग-अलग अपराधिक धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कर लिया था। क्या कहना है एसीपी दक्षिण का : नौजवान बिक्रमजीत सिंह पर हमला करने वालों खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को वह गंभीरता से ले रहे हैं और बहुत जल्द हमलावर पुलिस गिरफ्त में होंगे।