देशभर में आज एनएमसी बिल के विरोध में 3 लाख डॉक्टर रहेंगे हड़ताल पर

नई दिल्ली,02 जनवरी - नेशनल मेडिकल कमीशन बनाने के सरकार के नए प्रस्ताव के खिलाफ आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े देशभर के करीब तीन लाख डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। सरकार इस कमीशन के लिए आज बिल ला रही है।

बता दें कि इंडियन मेडिकल काउंसिल को नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2017 के प्रावधानों से ऐतराज है। नए बिल के मुताबिक अब तक प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 15% सीटों का फीस मैनेजमेंट तय करती थी। अब नए बिल के मुताबिक मैनेजमेंट को 60% सीटों का फीस तय करने का अधिकार होगा।