कनाडा के एम.पी.पी. पैट्रिक वाल्टर ब्राऊन सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक


अमृतसर, 2 जनवरी (गगनदीप शर्मा) : भारत दौरे पर आए कैनेडा के एम.पी.पी व ओनटारीयो सरकार में विरोधी पक्ष (प्रोग्रेसिव कंजरवेटिव पार्टी ऑफ ओनटारीयो) के नेता मिस्टर पैट्रिक वाल्टर ब्राऊन आज सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे। गुरू घर में नतमस्तक होकर उन्होंने जहां सरबत के भले की अरदास की तो वहीं कीर्तन श्रवण भी किया। मिस्टर बराउन ने बातचीत दौरान कहा कि रूहानियत के केंद्र श्री हरिमंदिर साहिब के वह पहले भी कई बार दर्शन कर चुके हैं क्योंकि इस धार्मिक अस्थान में पहुंच कर उन्हें अथाह शांति मिलती है। इस दौरान उन्होंने कैनेडा की तरक्की में महत्त्वपूर्ण योगदान देने के लिए पंजाबियों और विशेषकर सिखों की प्रशंसा की। इस मौके उनके साथ आगामी समय दौरान ओनटारीयों में होने वाले प्रांतीय चुनावों में पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे 7 पंजाबी उम्मीदवार भी मौजूद थे। उपरांत शिरोमणि कमेटी के सचिव डॉ. रूप सिंह ने उन्हें सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के इतिहास संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी। इसी दौरान उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब का मॉडल, शॉल, सिरोपा तथा सिख इतिहास से संबंधित धार्मिक पुस्तकों का सैट देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा सचिव अवतार सिंह, मैनेजर सुलखन सिंह भंगाली, मैंबर सुरजीत सिंह, अतिरिक्त मैनेजर इकबाल सिंह, सूचना अधिकारी जसविंदर सिंह जस्सी, सरबजीत सिंह, भगवंतपाल सिंह सच्चर, सविंदर सिंह कत्थूनंगल भी मौजूद थे।