महाराष्ट्र हिंसा पर मोदी चुप क्यों हैं - खड़गे

नई दिल्ली, 03 जनवरी - पुणे में फैली जातीय हिंसा का असर पूरे राज्य में दिख रहा है। हिंसा का मामला संसद में उठा। कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर हमला बोला। इस बीच विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के बीच बहस हुई।खड़गे ने कहा कि समाज में फूट डालने के पीछे कट्टर हिंदूवादी और आरएसएस का हाथ है। हर साल दलित समुदाय के लोग इस तरह का कार्यक्रम करते हैं। जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां पर दलितों के खिलाफ इस प्रकार का हादसा हो रहा है। पीएम मोदी को इस मुद्दे पर बयान देना चाहिए, पीएम ने इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधी हुई है।