सुंग ने रोका सिंधू का विजयी रथ

लखनऊ, 4 जनवरी (वार्ता) : दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के सीजन-3 में बुधवार रात भारत की ओलंम्पिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू के विजयी रथ को रोक दिया। सुंग ने महिला एकल वर्ग के बेहद रोचक मुकाबले में सिंधु को 11-15, 15-13, 15-14 से हराया। खचाखच भरे बाबू बनारसी दास उप्र बैडमिंटन स्टेडियम में दिल्ली डैशर्स की सुंग ने चेन्नई स्मैशर्स की सिंधू को लीग में आठ मुकाबलों के बाद पहली हार दी। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस मैच में सिंधू ने पहला गेम अपने नाम कर लिया था। इसके बाद सुंग ने वापसी करते हुए दूसरा गेम जीत मुकाबला तीसरे गेम में पहुंचा दिया, जहां सुंग जीत हासिल करने में सफल रहीं। तीसरा गेम रोमांचक रहा। सिंधू ने 4-1 की बढ़त ले ली थी लेकिन सुंग ने 6-6और फिर 9-9 से बराबरी कर ली थी। सिंधू ने फिर 11-9 की बढ़त ले ली। सुंग ने एक बार फिर स्कोर 11-11 कर दिया। यहां से सुंग आगे निकलीं और 14-11 की बढ़त हासिल कर ली। सिंधू ने सुंग को चुनौती दी और लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 14-14 से बराबर कर लिया, लेकिन वह सुंग को जीतने से नहीं रोक पाई। सुंग ने जरूरी एक अंक हासिल करते हुए जीत दर्ज की।