दलितों पर केंद्र सरकार अपना रुख साफ करे - जिग्नेश मेवाणी 

नई दिल्ली, 05 जनवरी -  गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने भाजपा सरकार पर करारा हमला साधा है। मेवाणी ने दिल्ली में प्रेस कान्फ़्रेंस करके कहा कि क्या दलितों को शांतीपूर्ण रैली निकालने का हक नहीं है? दलितों पर लगातार हो रही हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों हैं? केंद्र सरकार दलितों पर अपना रुख साफ करे। मेवाणी ने कहा कि देश में दलित सुरक्षित नहीं हैं। प्रधानमंत्री की दलितों के प्रति कोई वचनबद्धता है या नहीं? ख़ुद को अंबेडकर का भक्त बताने वाले प्रधानमंत्री मोदी अपनी ज़ुबान खोलें। दलित नेता ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने बाद वेमूला, कम (गुजरात), सहारनपुर और अब भीमा-कोरेगांव में दलितों को निशाना बनाया गया है। जिग्नेश ने कहा कि न तो वह भीमा-कोरेगांव में गए हैं और न ही उन्होंने कोई भड़काऊ बयान दिया है।