यूपी : नाराज किसानों ने सीएम आवास और राजभवन के सामने फैंके आलू

लखनऊ,06 जनवरी - उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आलू किसानों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है। अपना विरोध जताते हुए किसानों ने लाखों टन आलू मुख्यमंत्री आवास, विधानसभा और राजभवन के बाहर फेंक दिए हैं। दरअसल किसान आलू का सही दाम नहीं मिलने से नाराज हैं, क्योंकि यूपी में किसानों को आलू का प्रति किलो सिर्फ चार रुपये का भाव मिल रहा है जबकि मांग दस रुपये की है। 

बता दें कि आलू किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय लोकदल 16 जनवरी को लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेगा। इसके अलावा 18 जनवरी को आगरा के खंदौली में किसानों की महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।