शहीद भाई सतवंत सिंह और भाई केहर सिंह का 30वां शहादत दिवस मनाया

अमृतसर, 6 जनवरी - (जसवंत सिंह जस) - सन 1984 में श्री हरिमंदिर साहिब और श्री अकाल तख़्त साहिब पर हुए फौजी हमले के रोष में पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी की हत्या के दोष में फांसी का रस्सा चूमने वाले सिक्ख शहीद भाई सतवंत सिंह और भाई केहर सिंह का 30वां शहादत दिवस आज श्री हरिमंदिर साहिब समूह में स्थित गु: झंडे बुंगे साहिब में मनाया गया। शिरोमणि कमेटी ने इस संबंध में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डालने के उपरांत हजूरी रागी जत्थे ने गुरबाणी का शब्द कीर्तन किया। इस मौके पर श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी मान सिंह ने शहीद भाई सतवंत सिंह की माता प्यार कौर, भाई को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। वहीं भाई मनजीत सिंह, दल ख़ालसा के परमजीत सिंह टांडा, जरनैल सिंह सखीरा, सचिव मनजीत सिंह, मैनेजर सुलक्खण सिंह भंगाली और अन्य उपस्थित थे।