लाळू को मौत की सज़ा भी नसीब नहीं हो रही - जनता दल (यू)

पटना,06 जनवरी - चारा घोटाला से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में दोषी करार दिये गये लालू यादव की सजा पर बहस शुक्रवार को पूरी हो गई। आज लाळू समेत 16 दोषियों को सज़ा सुनाई जा सकती है। इस पर बिहार में सत्ता पक्ष जनता दल (यू) के प्रतिनिधि संजय सिंह ने कहा कि लाळू की हालत ऐसी हो गई है कि उनको मौत की सज़ा भी नसीब नहीं हो रही। लाळू परिवार की तरफ से रेलवे में नौकरी के बदले ज़मीन लेने के आरोपों का ज़िक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि लाळू के परिवार वालों ने बिहार के गरीबों को लूटा और जनता से ज़मीन लिखवाने के समय पर उनको कुछ घंटों की मोहलत भी नहीं देते थे। संजय सिंह ने कहा कि लाळू परिवार एक ही दिन में कई लोगों से अपने नाम पर ज़मीन लिखवा लेते थे परन्तु रांची की विशेष सीबीआई अदालत लाळू को सजा देने में मोहलत दे रही है।