कैनेडा की क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप खेलेगा पंजाबी खिलाड़ी रावी संधू

जगराओं, 6 जनवरी (नि.प.प.): अंडर-19 वर्ल्ड यूनियर क्रिकेट कप में कैनेडा की टीम की ओर से खेलने वाला बल्लेबाज रणधीर सिंह रावी संधू पंजाबियों का गर्व बढ़ाएगा। पंजाब के लुधियाना ज़िले से संबंधित गांव माणूके का है यह खिलाड़ी । रावी संधू इस से पहले अंडर-17 में भी इंगलैंड में हुए 9 क्रिकेट मैच में से 5 मैचों में मैन आफ दी मैच का खिताब जीत चुका है और इसके  अतिरिक्त अमरीका, गुयाना व वैस्ट इंडीज़ में भी क्रिकेट खेल चुका है। तिथि 13 जनवरी से न्यूज़ीलैंड में शुरु होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलने के लिए रावी संधू का चुनाव कैनेडा की राष्ट्रीय क्रिकेट कमेटी द्वारा की गई है और रावी संधू कैनेडा की टीम का नामी बल्लेबाज है।  रावी संधू के पिता सरबजीत सिंह संधू माणूके ने अजीत समाचार से फोन पर बातचीत करते बताया कि वो अपने परिवार सहित 1994 में कैनेडा जा कर बसे थे और रावी संधू 8 वर्ष की आयु से ही क्रिकेट खेल रहा और गत चार वर्ष से रावी ओंनटारीओ क्रिकेट फाऊंडेशन द्वारा एम.वी.पी. (मोस्ट वैलयू पलेयर) का खिताब भी हासिल करता आ रहा है। रावी संधू की बल्लेबाज़ी की पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सोयेब मलिक व इंगलैंड के स्पिनर ग्रीम सवान की सराहना कर चुके है। रावी संधू के वर्ल्ड कप खेलने की ़खुशी में कैनेडा का बरैंपटन रहते उनके परिवार समेत पंजाबी भाईचारे व माणूके के निवासियों में ़खुशी की लहर है।