राहुल गांधी के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का नोटिस

नई दिल्ली, 6 जनवरी (जगतार सिंह) : राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी किया है। वेंकैया नायडू ने राहुल गांधी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु यह नोटिस लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को भेजा है क्योंकि राहुल गांधी लोकसभा सदस्य हैं और ऐसे में राहुल के विरुद्ध कार्रवाई करने का अधिकार लोकसभा स्पीकर को ही है। राहुल गांधी के खिलाफ यह नोटिस भाजपा के राज्यसभा सदस्य भूपेन्द्र यादव की मांग पर भेजा गया है। सांसद भूपेन्द्र यादव ने राज्यसभा में कहा था कि राहुल गांधी ने सदन में भाजपा नेता अरुण जेतली का अपमान किया है। राहुल पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने ट्वीट के ज़रिये केन्द्रीय मंत्री अरुण जेतली का नाम बिगाड़ कर पेश किया है। हालांकि सम्भावना है कि यह मामला विशेषाधिकार कमेटी को सौंप दिया जाएगा।